Period: 18th शताब्दी
Dimension: 261x283 सेमी
Source: विक्टोरिया मेमोरियल हॉल
Description:
अपने चारों किनारों पर सुनहरे कालका डिज़ाइन से युक्त, यह ब्रोकेड की चादर महाराजा नंद कुमार (1705-1775) की थी। बंगाल के बीरभूम में जन्मे नंद कुमार, ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा बर्दवान, नदिया और हुगली जैसे क्षेत्रों के दीवान या कर संग्राहक के रूप में नियुक्त किए गए थे।