Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.
  • Head Gear of Tipu Sultan

टीपू सुल्तान की पगड़ी

Period: 1750-1799

Source: सालार जंग संग्रहालय

Description:

यह एक गोलाकार पगड़ी है जिसमें छोटे मोतियों, और हरे एवं लाल रंग के कांच के मनकों की कढ़ाई युक्त टोपी है। ऐसा माना जाता है कि इसका इस्तेमाल टीपू सुल्तान ने किया था, जो 18वीं शताब्दी में अपने पिता हैदर अली की जगह मैसूर के सुल्तान बने थे। टीपू सुल्तान अपनी नवीन प्रशासनिक नीतियों और ब्रिटिश सेनाओं का  प्रतिरोध करने के लिए जाने जाते थे।