Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.

जलरा

Type: घन वाद्य

जलरा धातु से बना एक ठोस वाद्य यंत्र है। प्यालों के आकार के ये झांझ दक्षिण भारत में पाए जाते हैं।



दक्षिण भारत में जलरा

Material: धातु

सबसे बड़े झांझ के अनुपात में भी जलरा मोटा होता है। इनको बिजली से बजने वाली घंटी के समान आवाज़ उत्पन्न करने के लिए बजाया जाता है। ये इनके बीच से हो कर गुज़रने वाली डोर से बंधे होते हैं। प्लेट की बाईं ओर लगे प्याले-नुमा झांझ को ताल कहते हैं और इनको इस तरह से बनाया जाता है कि बजाने पर केवल इनका किनारा ही भिड़ा करे।