Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.

लुप्त आखेट

Domain:सामाजिक प्रथाएँ, अनुष्ठान एवं उत्सवी कार्यक्रम

State: छत्तीसगढ़

Description:

यह वीडियो छत्तीसगढ़ के सरजुगा जिले की पहाड़ी कोरबा जनजाति पर एक प्रस्तुतिकरण है। यह फ़िल्म तीन हिस्सों में विभाजित है और पहाड़ी कोरबा जनजाति के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाती है। पहाड़ी कोरबा परंपरागत शिकारी और योद्धा हैं लेकिन जंगलों और आखेट के लुप्त होने के कारण उन्होंने अपना रुख खेती और मत्स्यपालन की तरफ कर लिया है। जनजाति के उद्भव से संबंधित एक मिथक के अनुसार, उनका जन्म चावल के खेतों के मध्य हाथ में तीर कमान के साथ खड़े बिजूखा (काकभगौड़ा) से हुआ है। अपनी पत्नी सीता के आदेश पर भगवान राम ने इस बिजूखे में प्राण फूंक दिए थे। शिकार अभियान से संबंधित बगराई और बचरायी की कोरबा कहानियों को फ़िल्म में वर्णित किया गया है। यह फ़िल्म कोरबाओं के लुप्त होते रिवाज़ों और परंपराओं को दर्शाती है।