Domain:प्रदर्शन कला
State: राजस्थान
Description:
यह वीडियो राजस्थान के उदयपुर में बागोर की हवेली में पुतली संसार नामक पुतली संग्रहालय पर एक प्रस्तुति है। उदयपुर का सुंदर शहर अपने महलों, हवेलियों और संग्रहालयों के लिए जाना जाता है। ३०० वर्ष पुरानी बागोर की हवेली एक ऐसा ही प्रसिद्ध स्थान है जो पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र का मुख्यालय भी है। बागोर की हवेली में एक संग्रहालय है जिसमें पारंपरिक संस्कृति और पुराने दिनों की जीवन शैली दिखाई गई है। इस संग्रहालय में एक अनुभाग है जिसमें केवल कठपुतली का खेल दिखाने और कठपुतली बनाने की कला प्रदर्शित है। कठपुतली संसार नामक इस अनुभाग में १५० से भी अधिक कठपुतलियाँ प्रदर्शित हैं। ये कठपुतलियाँ, विलुप्त होती कठपुतली का खेल दिखाने की कला को पुनर्जीवित करने हेतु संस्कृति मंत्रालय, भारत, द्वारा आयोजित तीन सप्ताह लंबी कार्यशाला के दौरान बनाई गई थीं। इस कार्यशाला में राजस्थान से २५ से भी अधिक कठपुतली बनाने वालों ने हिस्सा लिया था।