Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.

बंगाल का मुसलमान विवाह गीत

Domain:प्रदर्शन कला

State: पश्चिम बंगाल

Description:

यह वीडियो पश्चिम बंगाल के मुसलमान विवाह गीतों का प्रलेखन है। इस वीडियो में गायकों के साक्षात्कार हैं और, अंग्रेजी उपशीर्षकों सहित, वाचन बंगाली में है। मुसलमान विवाह गीत बंगाल की प्रसिद्ध परंपरा है जिसे ग्रामीण समुदाओं द्वारा अच्छी तरह संरक्षित किया गया है। यह फ़िल्म बीरभूम, मुर्शिदाबाद, मालदा, जलपाईगुड़ी और बर्दवान जिले में महिलाओं द्वारा गाए गए विवाह गीतों को प्रस्तुत करती है। इन गीतों को सामान्यतया बिना रुके, ढोल या हाथ की ताली की थाप पर गाया जाता है। यह गीत अक्सर नृत्य के साथ प्रस्तुत किए जाते हैं और साथ ही मध्य में काप या ग्रामीण जीवन के विभिन्न आयामों के तात्कालिक अभिनय और स्फूर्त संवाद भी प्रस्तुत किये जाते हैं। इन गीतों को पहले महलाओं के अंदरूनी स्थानों पर प्रस्तुत किया जाता था लेकिन 1970 के दशक में इन्हें सार्वजनिक जगहों पर प्रस्तुत किया जाने लगा। यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम मुर्शिदाबाद के दुर्गापुर गाँव के जीबांती क्षेत्र में हुआ था।