Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.

संध्या राग

Domain:प्रदर्शन कला

State: पश्चिम बंगाल

Description:

यह वीडियो बंगाली संगीत में आधुनिक आंदोलन का प्रस्तुतीकरण है जिसकी शुरुआत 20वीं शताब्दी में रबींद्रनाथ टैगोर और काज़ी नजरुल इस्लाम जैसे दिग्गजों द्वारा की गई थी। यह फिल्म जुथिका रॉय, रामकुमार चट्टोपाध्याय, सत्येश्वर मुखर्जी, मृणाल चक्रवर्ती और सुबीर सेन की संगीत यात्रा के माध्यम से बंगाली संगीत के स्वर्णिम युग को दर्शाती है। यह गायक स्वाधीनता के बाद के काल में सबसे अधिक सक्रिय रहे और उन्होंने भक्ति से लेकर देशभक्ति गीत संबंधी विभिन्न शैलियों को अपनाया। इन कलाकारों के साक्षात्कारों के दौरान प्रचलित संगीत परिदृश्य और उनके संगीत प्रशिक्षण से जुड़े कई रोचक किस्से निकल कर आए जो बीते हुए दिनों के बंगाली संगीत पर प्रकाश डालते हैं। फिल्म का ध्येय संगीत युग की खोज को कुछ एकल कलाकारों के अनुभवों से बाधित करना नहीं है बल्कि बंगाली संगीत के इतिहास का पुनरावलोकन करना है जिसने रबींद्रनाथ टैगोर और नज़रुल इस्लाम जैसे कवियों के शब्दों को जिवंत कर दिया था।