Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.

कव्वाली महोत्सव 2018: कव्वाली गायन

Domain:प्रदर्शन कला

State: तेलंगाना

Description:

यह वीडियो कव्वाली महोत्सव 2018 की रिकॉर्डिंग है जो कि टैगोर थियेटर, चंडीगढ़, पंजाब में आयोजित हुआ था। यह तीन दिवसीय उत्सव सूफी भक्ति संगीत विधा कव्वाली को समर्पित था। भारतीय उपमहाद्वीप में कव्वाली एक अद्वितीय विधा है क्यूंकि इसका उद्भव दक्षिणी ऐशिया के सूफ़ी पवित्र स्थलों और दरगाहों से हुआ है। यह वीडियो सिकंदराबाद घराने के निज़ामी बंधुओं की प्रस्तुति को दर्शाता है। निज़ामी बंधु दोहरी प्रस्तुति में उस्ताद ग़ुलाम साबिर निज़ामी और उस्ताद ग़ुलाम वारिस निज़ामी की गायन कलात्मकता प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत अमीर खुसरो द्वारा 14वीं शताब्दी में लिखित और संगीतबद्ध गज़ल छाप तिलक सब छीनी, से की। कबीर भजन फकीरी में लागो मेरो यार और 18 वीं शताब्दी में पंजाबी संत कवि बाबा बुल्ले शाह द्वारा लिखित सूफी कविता मेरा पिया घर आया, को भी कार्यक्रम में प्रदर्शित किया गया।