Domain:प्रदर्शन कला
State: मध्य प्रदेश
Description:
भगोरिया मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले की एक बड़ी जनजाति, भील, का एक जाना माना नाच है। यह नाच भगोरिया नामक त्यौहार और भगोरिया हाट नामक मेले से जुड़ा हुआ है। इस जनजाति के कुंवारे लडके लड़कियाँ इस त्यौहार के लिए तैयारी करते हैं जो, भावी वधुओं और वरों के बीच वैवाहिक संबंध तक ले जाने वाले संपर्क स्थापित करते हुए एक मैरेज ब्यूरो की तरह काम करता है।