Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.

बंगाल में लोक नाट्य

Domain:प्रदर्शन कला

State: पश्चिम बंगाल

Description:

यह वीडियो बंगाल की लोक नाट्य कला की विभिन्न नाट्य शैलियों का प्रलेखन करता है और इसमें नाट्य कला से जुड़े विद्वानों और आलोचकों के साथ साक्षात्कार सम्मिलित हैं। इसमें जलपाईगुड़ी की रंग पचाली से शुरू होकर, पूरे बंगाल की विभिन्न नाट्य शैलियोँ का प्रलेखन किया गया है। बंगाल की लोक नाट्य कला अक्सर यात्रा की अवधारणा से जुड़ी होती है और भार जात्रा एक अनूठी प्रस्तुति द्वारा यात्रा, खेल और कार्य को दर्शाता है। हुगली में ममता नाट्य समाज की प्रथाओं द्वारा लेटो की पारिवारिक परंपरा का प्रलेखन किया जाता है। मुर्शिदाबाद के सुदूर गाँव सुंदरपुर में निभाई जाने वाली अलकाप की परंपरा भी इस वीडियो में प्रलेखित है। दक्षिण २४ परगना की कठपुतली नाट्य कला या पुतुल नाच, मेदिनीपुर पौराणिक नाटक, गजन और चरक जैसे त्योहार, सुंदरबन का बोनबिबीर पाला, उत्तर बंगाल का कुषाण पाला और चोर चुन्निर गान और आधुनिक जात्रा कुछ ऐसी लोक नाट्य परंपराएँ हैं जो इस वीडियो में प्रस्तुत की गई हैं।