Domain:प्रदर्शन कला
State: मिश्रित
Description:
यह वीडियो संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित एक शास्त्रीय नृत्य कार्यक्रम, सप्तकम, की प्रारंभिक प्रस्तुति की रिकॉर्डिंग है। सप्तकम की संकल्पना भारतीय उपमहाद्वीप के सभी सांस्कृतिक प्रारूपों के मध्य की सम्पूरकता को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से की गई थी जैसा कि प्राकृतिक संसार में होता है। यह धारणा इस नृत्यकला में परिलक्षित होती है जो कि भिन्न- भिन्न नृत्य कलाओं जैसे केरल की कथकली, आंध्र प्रदेश के कुचिपुड़ी, तमिलनाडु के भरतनाट्यम, उत्तर भारत के कत्थक, असम के सत्तरीय नृत्य और उड़ीसा के ओडिसी को एक सार में पिरो लेती है। भिन्न भिन्न नृत्य कलाएँ अपने प्रारूप में तो जीवंत होती ही हैं परंतु साथ ही, जैसे-जैसे पहली नृत्यकला दूसरी नृत्य कला को स्थान देती है, उनकी मुद्राएँ दोषरहित एक दूसरे में समाहित होती जाती हैं।